
जयपुर के सी स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में एनुअल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। सेरेमनी में बेस्ट टीचर का अवार्ड विनीता कोठारी, दीपाली गुप्ता व राधिका श्रीवास्तव को दिया गया। साथ ही क्लास के टॉपर स्टूडेंट्स को अवार्ड दिया गया। बेस्ट स्पोर्ट्स बॉय एंड गर्ल, बेस्ट एथलीट, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ जूनियर एंड सीनियर केटेगरी अवार्ड भी दिए गए। इस मौके पर स्कूल के अध्य्क्ष उमराव मल संघी, मानद मंत्री सुनील बख्शी, संयोजक सुदीप ठोलिया, प्रिंसिपल सीमा जैन मौजूद रही।