
दिगंबर जैन संघ हॉन्ग कॉन्ग द्वारा हॉन्ग-कॉन्ग में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें श्री शांतिनाथ भगवान की भव्य वेदी बनाकर प्रतिष्ठा की गई। श्रावकों ने भजन संध्या का आयोजित किया। इस दौरान महोत्सव की पात्र चयनित हुए जिसमें बढ़ चढ़कर बोलिया लगाई गयी। 14 को सांय काल संगीतमय भव्य भक्तामर दीप अर्चना रखी गई एवं 15 नवम्बर घट यात्रा से कार्यकर्म शुभारंभ हुआ, जिसमें याग मंडल विधान एवं वेदी शुध्दि हवन एवं भगवान को नवीन वेदी पर स्थापित किया। समस्त कार्यक्रम जबलपुर भारत से पधार स्वर सम्राट प्रतिष्टाचार्य शुभम शास्त्री द्वारा कराए गए।