
दिगंबर जैन महासमिति के स्वर्णिम वर्ष के अवसर पर उल्लेखनीय कार्य के लिए महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन पांड्या को महासमिति गौरव सम्मान से नवाजा गया। पांड्या को यह सम्मान मुनि सम्तत्व सागर महाराज एवं मुनि महिमा सागर और मुनि शील सागर महाराज के सात्रिध्य में जयपुर के कीर्ति नगर दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण में दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल की और से आयोजित समारोह में दिया गया। मुख्य अतिथि समाजश्रेष्ठी विवेक काला, समारोह अध्यक्ष उत्तम कुमार पांड्या, राजस्थान अंचल के अध्यक्ष रिटायर्ड आईपिएस अनिल जैन व महामंत्री महावीर बाकलीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।