
एंटरप्रेन्योर वुमन ऑर्गेनाइजेशन और नारायण हेल्थ के सयुक्त तात्वावधन में एक निजी होटल में ईवो इमर्जिक एंटरप्रेन्योर अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया। इसमें ओरा सा स्टार्टअप की अदिति सेठी एवं सोनिया गुप्ता को इमर्जिक एंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सोनिया गुप्ता को ये अवार्ड गारमेंट एवं हेंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में किये गए इको फ्रेंडली एवं तकनिकी नवाचारों के लिए दिया गया है। इवो की चैरपर्सन अलका अग्रवाल ने बताया की यह सम्मान वुमेन एंटरप्रेन्योर को विभिन्न केटेगरी में दिया गया है। संस्था का मुख्य उद्देश्य महिला उधम उनके नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।