
शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था की और से निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर जयपुर के विद्याधर नगर स्थित एक हॉस्पिटल में लगाया गया। शिविर में 336 मरीजों की नेत्रों की जांच की गयी। जिसमें 148 लोगों को चश्मे वितरित किए गए। वही 11 व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर में संजय एंड ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन के प्रतिनिधि कमलनयन बागला, संस्था के सदस्य नथमल बंसल, अनिल कुमार सिंगडोलिया, सुरेश सिंगडोलिया, राम सुन्दर जयपुरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।