
जयपुर के मानसरोवर, मीरा मार्ग स्थित जैन मंदिर में विराजित मुनि प्रणम्य सागर को वैशाली नगर, नेमीसागर कॉलोनी जैन मंदिर के दल ने श्रीफल भेट किया। अध्यक्ष जे के जैन ने बताया कि अनिल जैन, डि सी जैन, हंसहराज गंगवाल, पदम् पहाड़िया व प्रदीप निगोतिया सहित अन्य ने मुनि से कॉलोनी के मंदिर में प्रवास का आग्रह किया व आशीर्वाद लिया।