
मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने अपनी एक स्पीच में माता-पिता द्वारा की जाने वाली एक आम गलती पर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि बच्चों पर करियर को थोपना उनके भविष्य के लिए हानिकारक हो सकती है।
संदीप माहेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं जो अक्सर लोगों को जिंदगी जीने के गुर सिखाने के साथ-साथ उन्हें अपनी बातों से मोटिवेट भी करते रहते हैं। इसके साथ ही संदीप लोगों को बच्चों की परवरिश कैसे करनी चाहिए, इस बारे में भी सलाह देते हैं। अगर आप भी एक पेरेंट हैं, तो आपको भी उनसे कोई काम की सलाह मिल सकती है।
बच्चों की रुचियों का सम्मान करें
संदीप माहेश्वरी ने जोर देकर कहा कि बच्चों की रुचियों का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। माता-पिता अक्सर अपने बच्चों पर अपने अधूरे सपनों को पूरा करने का दबाव डालते हैं, जिससे बच्चे अपने खुद के सपनों और जुनून को पहचानने में असमर्थ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की अपनी एक विशिष्ट पहचान और रुचि होती है जिसे पहचानना और उसे प्रोत्साहित करना आवश्यक है।
बच्चों को स्वतंत्रता दें
माहेश्वरी ने कहा कि बच्चों को उनकी रुचियों और पसंद के अनुसार स्वतंत्रता देनी चाहिए। यह स्वतंत्रता उन्हें अपनी क्षमताओं और इच्छाओं का पता लगाने में मदद करती है। माता-पिता को बच्चों को उनके करियर को आजादी देनी चाहिए, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। यह उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाता है।
मार्गदर्शन और सपोर्ट करना
संदीप ने यह भी कहा कि माता-पिता का काम है बच्चों का मार्गदर्शन करना और समर्थन देना, न कि दबाव डालना। उन्हें बच्चों की ताकत और कमजोरियों को समझना चाहिए और उनके आधार पर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए। बच्चों को अपने भविष्य के निर्णय खुद लेने दें, लेकिन उनके हर कदम पर आप उनका सपोर्ट बनकर खड़े रहें।
असफलता का महत्व
माहेश्वरी ने असफलता के महत्व पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि असफलता भी जीवन का एक हिस्सा है और इससे सीखना जरूरी है। माता-पिता को बच्चों को असफलता से न डरने की सीख देनी चाहिए। असफलता से उन्हें एक्सपीरियंस मिलेगा और इससे बच्चे को उसके भविष्य में भी फायदा होगा।
दबाव और तनाव से बचें
बच्चों पर करियर के चुनाव का दबाव डालने से उनमें तनाव और चिंता बढ़ सकती है। माहेश्वरी ने कहा कि बच्चों को उनके पसंदीदा क्षेत्र में काम करने का मौका देने से उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। इससे उन्हें खुशी और संतुष्टि का एहसास होगा।