
श्वेताम्बर जैन श्रीमान सभा की और से जयपुर स्थित मोतीडूंगरी रोड सिथ्त दादाबाड़ी में अखंड ऋषि मंडल सम्पूर्ण अभिषेक महापूजन का समापन हवन और पूजा के साथ हुआ। 63 दिनों तक इस महापूजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
चातुर्मास संयोजक जतनमल ढोर और राजेश धनधिया ने बताया कि यह कार्यक्रम आचार्य पूर्णानंद सागर सूरीश्वर की निश्रा में संपन्न हुआ। पूजा में नियमित भाग लेने वाले भक्तों का सम्मान भी किया गया। श्रीमाल सभा के अध्य्क्ष मनोज धनदिया और मंत्री धर्मेंद्र टांक ने बताया कि प्रतिमाओं पर आंगी सजाई गयी और महापूजन में भजनों के माध्यम से भक्ति भाव प्रकट किया गया।