
राजस्थान में जो आता है वो यहां के रंगों में रंग जाता है। ऐसा की फ्रांस से जुलाई 1974 में राजस्थान भ्रमण को आई पर्यटक, लेखिका और फोटोग्राफर ऐनी सोरेल के साथ भी हुआ।
शासन सचिव पर्यटक रवि जैन से मुलाकात कर फ्रांस की पर्यटक , लेखिका और फोटोग्राफर ऐनी सोरेल ने जयपुर स्थित राजस्थान पर्यटक भवन में उनसे मिलकर अपनी राजस्थान पर्यटक अनुभव आधारित छायाचित्रों को समाहित किए हुए फ्रेंच ट्रेवल गाइड बुक राजस्थान भेंट की।
सोरेल ने राजस्थान में अपनी यात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष में 27 नवंबर को जयपुर में ऐनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शासन सचिव पर्यटक रवि जैन को आमंत्रित किया।
शासन सचिव पर्यटक रवि जैन ने कहा कि खुशी है कि ऐनी सोरेल की आधी शताब्दी से राजस्थान भ्रमण करते हुए अपने छायाचित्रों और फ्रेंच ट्रेवल गाइड बुक राजस्थान के माध्यम से राजस्थान को फ्रांस में प्रचारित करने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फ्रेंच भाषा की ट्रेवल गाइड राजस्थान निश्चित ही राजस्थान पर्यटक को वैश्विक स्तर पर विशेषकर फ्रेंच भाषी पर्यटकों को राजस्थान के प्रति उत्सुकता पैदा कर उन्हें राजस्थान पर्यटन से निकटता से परिचय कराती है।