
श्री दिगम्बर जैन महावीर स्वामी खंडाकान समिति की और से प्रणम्य सागर महाराज को श्रीफल भेट किया। पंचकल्याणक महोत्सव सिद्धार्थ नगर मंदिर के पास के लिए मुनिश्री से निवेदन किया गया। इस दौरान समिति के महामंत्री आशीष जैन छाबड़ा, राजेश जैन, सुधीर गोघा, महावीर राक्का, महिला मंडल अध्य्क्ष विधुत लुहाड़िया, राधा जैन, रेणु लुहाड़िया, नविता छाबड़ा प्रचार प्रसार संयोजक पवन तेरापंथी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अध्य्क्ष पारस जैन आगरा वालो ने बताया कि महाराज ने 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक की सिद्धार्थ नगर जैन समाज को अल्प प्रवास हेतु स्वीकृति प्रदान की। समाज द्वारा 30 जनवरी से 4 फरवरी तक होने वाले पंच कल्याण के लिए पात्रों का चयन भी 1 दिसम्बर को कार्यकर्म में मुनि श्री की उपस्थिति में संपन्न होगा।