
श्री वासुपूज्य दिगम्बर जैन मन्दिर प्रबन्ध समिति, निवारू, झोटवाड़ा के प्रथम कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 से 2027 में समाज द्वारा सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को निर्विरोध चुना गया है।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष अरूण जैन, उपाध्यक्ष नरेश सोगानी, सचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष आकाश जैन, सहकोषाध्यक्ष पुनीत लुहाडिया सहित छः अन्य सदस्यों ने 18 दिसम्बर 2024 को शपथ ग्रहण की।
चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से करवाने की जिम्मेदारी प्रबन्ध समिति द्वारा श्रीमान पवन जी पाण्ड्या, झोटवाड़ा एवं श्रीमान निर्मल जी सेठी, करधनी को दी गई थी। उन्हीं की मौजूदगी में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई।
श्री वासुपूज्य दिगम्बर जैन मन्दिर प्रबन्ध समिति, निवारू, झोटवाड़ा
अध्यक्ष – अरुण जैन
उपाध्यक्ष – नरेश सौगाणी
मंत्री – अंकित जैन
कोषाध्यक्ष – आकाश जैन
सह-कोषाध्यक्ष – पुनीत लुहाड़िया
मुख्य सलाहकार- निर्मल कुमार जैन
मुख्य सलाहकार – मंजू जैन
कार्यक्रम संयोजन – राहुल जैन
सदस्य-
दीपचन्द जैन
अभिषेक जैन
अंकुर जैन
आशीष सेठी
चुनाव आयुक्त निर्मल सेठी, पवन पांड्या