
जयपुर के चित्रकूट कॉलोनी, सांगानेर स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि समत्व सागर एवं मुनि शिलसागर महाराज के सात्रिध्य में श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संध्या महाआरती का सौभाग्य बाबूलाल, सुरेश, रमेश एवं समस्त गंगवाल परिवार, निमोडिया वालों को प्राप्त हुआ। समस्त परिवारजनों ने धूमधाम से गाजे – बाजे के साथ पांडाल में पहुंच कर महाआरती की।