
जैन बंधुओं ने युवाओं की समस्याओं पर चिंतन करने के लिए जयपुर के दुर्गापुरा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागर युवा संघ के राष्टीय अध्य्क्ष नमन पचौरी उदयपुर से जयपुर आए। यहाँ पर जैन बंधुओं ने पचौरी का अभिनन्दन किया।
समारोह का शुभांरभ तीन बार णमोकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण कर किया गया। राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्य्क्ष प्रदीप जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया। साथ ही संस्था की उब्लब्धियां गिनाते हुए कहा की इस संगठन के माध्यम से युवा एवं महिला वर्ग के उत्थान के लिए कई समाजपयोगी गतिविधियां संचालित की जा रही है।
युवा हितों की योजनाओं को जयपुर में भी प्रारंभ किए जाने एवं समाज के जरूरतमंद सधर्मी बंधुओं को मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्कता है। इससे पूर्व पचौरी का तिलक, माल्यापर्ण, दुपट्टा पहना तथा पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मान किया गया। चेतन जैन निमोडिया ने कहा कि जैन धर्म की प्रभावना बढ़ाने, जरूरतमंद साधर्मी बन्धुओ को कई तीर्थ क्षेत्रों की निशुल्क यात्रा करवाने, शिक्षा, चिकित्सा सहित कई तरह की मदद करने के क्षेत्र में पचौरी अग्रणी भूमिका निभा रहे है। पचौरी ने भी जैन युवा वर्ग के लिए रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग करने का आस्वाशन दिया।
कार्यकर्म में प्रदेश अध्य्क्ष प्रदीप जैन, महामंत्री विनोद जैन, पार्षद पारस जैन, मनोज सोगाणी, कमलेश जैन, महेश बाकलीवाल, त्रिलोक चाँद जैन, तेज कुमार जैन, अमन जैन व अभिषेक जैन सहित कई समाज बंधू शामिल हुए।