
जयपुर के सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला में श्री विधासुधा जैन संस्कार पाठशाला के दर्जनों बच्चे और जैन समाज के प्रबुध्दजन आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति व मिशन को साकार करने पहुंचे।
जयपुर ज्वेलर एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाला ने बच्चो की गौ सेवा को बढ़ावा देते हुए कहा की विश्व कल्याण तभी होगा जब गौ माता की सेवा का बीड़ा उठाएंगे, गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म व इसमें जैन समाज के अहिंसा का मूल भाव निहित है।
राजू मंगोड़ी वाला ने कहा कि महान जैनाचार्य आचार्य विद्यासागर महाराज विगत दो-तीन दशकों से मांस निर्यात विरोध आंदोलन कर रहे है। उन्ही की प्रेणा से हजारो गौ शालाए निर्मित भी हुई है। आचार्य श्री ने मांग की थी कि गाय को राष्टीय पशु घोषित किया जाये।
गौ सेवा में बच्चो ने अपने साथ लाया हुआ चारा व गुड़-रोटी गोवंश को खिलाई। पाठशाला संचालिका विमला ठोलिया व सहयोगी अमित ने बताया की अध्ययनरत विधार्थियों में शिक्षा के साथ साथ सेवा भाव के संस्कार का बीजारोपण करना उद्देश्य है।