
जैन सोशल ग्रुप महानगर द्वारा जयपुर के दुर्गापुरा गोशाला में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत गायों को चारा खिलाया गया। ग्रुप अध्य्क्ष संजय जैन आवा ने बताया कि यह ग्रुप का निरंतर चलने वाला 42 वा प्रोग्राम था। कार्यक्रम के पुण्यार्जक पुखराज-गीतिका जैन रहे। इस अवसर पर रवि प्रकाश जैन अमिता जैन एवं डॉ. राजिव जैन मौजूद रहे।