
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है की मेरे पुत्र
गौरव रतन कोठारी
एवं पुत्रवधु
एकता कोठारी
का स्वर्गवास दिनांक 16.11.2024 को हो गया है। जिनकी तिये की बैठक दिनांक 18.11.2024 को सांय 4 से 5 बजे लाहोटी सभागार, माहेश्वरी स्कूल, तिलक नगर में होगी।
शोकाकुल:- गोपाल रतन-उमा कोठारी (पिता-माता), जयकिशन-कान्ता (ताऊजी-ताईजी), प्रेम रतन-शांति, माधोरतन-निशा, देवरतन-विजय लक्ष्मी, राम रतन (भ्राता-भ्राता बहु), प्रवण, निकेत, देवेश, सार्थक (भतीजे), सांवरमल परवाल (जीजाजी), कान्ता माधणा (जीजी) नीतू कोठारी (बहन) एवं समस्त कोठारी परिवार।
ससुराल पक्ष:- श्री नरेंद्र कुमार वासल (नानाजी), सजींव कुमार (मामाजी), श्रीमती रेखा त्रेहन (माताजी), आयुष त्रेहन, अभिषेक अंशल (भाई)।