
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑग्रेनाइजेशन की और से देशभर के जैन साधु – साध्वियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए श्रमण आरोग्यम नाम से एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत जैन समाज के उद्योगपतियों नेअब तक 100 करोड़ रुपए का फंड जमा करवा दिया है। साथ ही 150 करोड़ रुपए की घोषणा भी कर चुके है।
स्वाथ्य उपचार के लिए अब तक श्रमण आरोग्यम में 14 हजार से अधिक साधु- साध्वियों ने चिकिस्तसीय लाभ ले चुके है। श्रमण आरोग्यम प्रोजेक्ट के तहत जैन साधु- साध्वियों के मेडिक्लेम कार्ड भी बनाये जा रहे है, ताकि आकस्मिक बीमारी के समय नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार ले सकें। देशभर के 12 ,500 से अधिक हॉस्पिटल में साधु साध्वियां कैशलेश उपचार प्राप्त कर सकते है। इनका भुगतान श्रवण आरोग्यम में जमा फंड से किया जाएगा। अब तक 70 करोड़ रुपए का फंड उपचार सेवा में लगा चुके है। जयपुर चेप्टर के पूर्व मुख्य सचिव राजीव पालवात, सचिव अजय कुमार जैन, डायरेक्टर गौरव जैन, नितिन दुगड़, राजन कोठारी, ऋषभ गोदिका, रुनझुन पाटनी, राज कुमार बाफना व विवेक लुनावत मौजूद रहे। शिविर के सफल आयोजन में जितेंद्र सेठी, दीपेश गोलछा, रंजित हीरावत, गौतम बरडिया और श्रेयांश बेगानी सहित अन्य मौजूद रहे।
जयपुर में साधु सांध्वियो के 45 जगह लगाएंगे शिविर – हितेश भांडिया
जयपुर में आए हुए साधु साध्वियों के स्वास्थ्य उपचार व जांच के लिए 45 अलग अलग जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे।
जयपुर चेप्टर के मुख्य सचिव हितेश भांडिया और संयोजक राजीव मुसल ने बताया की जयपुर में विराजित जैन समाज के सभी पंथ चाहे वह श्वेतांबर हो, दिगम्बर तेरापंथी हो या मूर्तिपूजक या स्थानकवासी सभी जैन साधु – साध्वी की चिकिस्ता की व्यवस्था करवाई जाएगी। महावीर साधना केंद्र जवाहर नगर में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑग्रेनाइजेशन जयपुर चेप्टर और आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (तेरापंथ युवक परिषद ट्रस्ट) के सयुक्त तत्वावधान में श्रमण आरोग्य संवर्धन शिविर का आयोजन किया। जयपुर चेप्टर की अध्य्क्ष सलोनी जैन ने बताया की इस कार्यकर्म का शुभारंभ आचार्य विश्व रतन सागर सुरेश्वर महाराज के सान्धिय में हुआ। 10 साधु साध्वियों को चिकित्सीय परामर्श देने के साथ ही स्वास्थ्य जांच भी की गई।