
जयपुर के सखी गुलाबी नगरी की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में फ्रेगरेंस ऑफ ग्रेस (राजस्थानी हो वेश पधारो म्हारे देश) का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सारिका जैन ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था की सदस्यों द्वारा महिला सशक्तिकरण की प्रस्तुतियां दी गई।
साथ ही राजस्थानी नृत्य का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक दिए गए। सचिव स्वाति जैन ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू वाघमार रही। संस्था के लगभग 280 सदस्यों ने हिस्सा लिया।