
भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण कल्याणक वर्ष के मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से भगवान महावीर पर आधारित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर के निर्देशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक से सात दिसंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे। डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में भगवान महावीर के सिद्धांतों को जानने का मौका मिलेगा।