
वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश सोमानी को इंडियन सोसाइटी ऑफ़ मेडिकल व् पीडियाट्रिक ओंकोलोजी की दिल्ली में आयोजित वार्षिक कॉन्फ्रेंस में उनके कैंसर अनुसंधान व् चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए लिविंग लीजेंड इन ओंकोलोजी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रीडिएशन संस्थान राजस्थान चेप्टर की और से विशिष्ट डि एन बी फेकेल्टी के तोर पर भी पुरुस्कृत किया गया।