
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजली अनीश राजानी के साथ परिणय सूत्र में बंधी। विवाह की रस्में कोटा के जीएमए टाउनशिप में हुई। नवदंपति को आशीर्वाद देने कई मंत्री, सांसद विधायक, अधिकारी व सेलिब्रिटी कोटा पहुंचे। स्वागत समारोह में एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल आदि शामिल होंगे। दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएट अंजलि बिरला 2019 बैंच की आईएएस हैं। उनका चयन भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए हुआ है। अनीस कोटा की बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।
क्या बिना परीक्षा आईएएस बनीं अंजिल बिरला?
अंजिल बिरला ने जब यूपीएससी क्रैक की थी तो लोगों ने इनको बिना परीक्षा दिए IAS बन जाना बताया था। यूपीएससी 2019 की रिजर्व सूची में अंजिल बिरला का भी नाम था। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम 4 अगस्त 2019 को जारी हुआ था, जिसमें 927 पदों के लिए 829 अभ्यर्थियों को पास किया था। शेष 98 पदों के लिए आयोग ने 5 जनवरी 2021 को रिजर्व लिस्ट जारी की थी, जिसमें 89 अभर्थियों के नाम थे। अंजलि बिरला का नाम 67वें नंबर पर था। तब सोशल मीडिया पर अंजिल बिरला के बारे में लोगों ने दावे किए कि वे बिना परीक्षा दिए आईएएस अफसर बन गईं। आरक्षित कोटे में से किसी अन्य अभ्यर्थी को हटाकर अंजिल बिरला शामिल किया गया, क्योंकि अंजलि बिरला के पिता लोकसभा अध्यक्ष हैं।