
जयपुर के माहेश्वरी समाज का स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस दौरान तिलक नगर स्कूल प्रांगण में भक्ति संध्या का आयोजन भी हुआ। समाज अध्यक्ष केदार मल भाला ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के लिए आलोक झंवर को संयोजक, रविकांत मोदानी को शेयर होल्डर संयोजक एवं श्याम रत्न पटवारी को टिकिट संयोजक बनाया गया। इस दौरान बांके बिहारी जी की फूल बंगले एवं छप्पन भोग की भव्य झांकी सजाई गई और महाआरती का आयोजन किया गया। समारोह में बृज लठवन धाम, डिग द्वारा भक्ति संगीत संध्या में भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि उमेश सोनी, विशिष्ट अतिथि कमल कुमार काबरा, स्वागताध्यक्ष सुरेन्द्र बजाज तथा विशेष अतिथि मनोहर लाल सारडा रहे। अन्नकूट प्रसादी में लगभग 5 हजार माहेश्वरी बंधुओं की उपस्थिति रही।