
माहेश्वरी समाज, जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव भक्ति संध्या के साथ 10 नवंबर को तिलक नगर स्थित माहेश्वरी विद्यालय में मनाया जाएगा। समाज के महामंत्री मनोज मूंदड़ा ने बताया कि स्नेह मिलन के अवसर पर बांके बिहारिजी की फूल बंगले एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। समारोह में राधा बल्लभ म्यूजिकल ग्रुप भक्ति संगीत संध्या में भजनों की प्रस्तुति देगा। भजन संध्या में ख्यात गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।