
सकल दिगम्बर जैन समाज निवाई एवं डिग्गी के तत्वावधान में आचार्य इंद्र नन्दी महाराज एवं मुनि उत्कृष्ट नन्दी महाराज संघ का गांव बरौनी में मंगल प्रवेश हुआ।
जैन समाज के प्रवक्ता विमल जोला ने बताया कि आचार्य पदमनंदी महाराज के शिष्य आचार्य इंद्र नन्दी महाराज संघ सहित डिग्गी चतुर्मास कर सोहेला होते हुए बरौनी पहुंचे जहां महावीर प्रसाद पराणा हुकुमचंद जैन, प्रेमचंद जैन, विमल सोगानी, प्रकाशचंद जैन, विष्णु बोहरा, प्रकाश पराणा, महेंद्र जैन व घनश्याम जैन सहित कई श्रदालुओं ने श्रीफल चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
सुनील भांजा ने बताया कि आचार्य संघ गांव बरौनी से मंगल विहार कर पराणा व नटवाडा होते हुए शिवाड़ पहुंचे। उन्होंने बताया कि संघ में संघस्थ जैन मुनि उत्कृष्ट नन्दी महाराज डिग्गी में दीक्षा ली उनके पश्चात जेन मुनि मोक्ष मार्ग पश्चात् कर अपने दीक्षा गुरु के साथ पहुंचे। जहां श्रदालुओं ने श्रीफल भेंट कर अगुवानी की।