
अग्रवाल शेखावाटी समाज संस्था ने जयपुर के सीकर रोड बस डिपो मोक्षधाम को विकसित करने का ठाना है। मोक्षधाम को ग्रेटर नगर निगम ने अगले 20 साल के लिए अग्रवाल शेखावाटी समाज संस्था को लीज पर दे दिया है जिसे गोमाया के सयुंक्त तत्वावधान में आमजन के लिए सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। लालकोठी स्थित नगर निगम मुख्यालय में ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने मोक्षधाम को विकसित करने के लिए एनओसी दी। इस दौरान गोमाया के फाउंडर राजा मुकीम, अग्रवाल शेखावाटी समाज के अध्यक्ष नथमल बंसल, सुरेश भुवालका, सुधीर गाड़िया, प्रकाश सुरेखा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गोमाया के फाउंडर गुप्ता का कहना है की सीकर रोड बस डिपो मोक्षधाम प्रदेश का प्रथम ग्रीन मोक्षधाम बनेगा।
अंतिम संस्कार में करवा रहे है गोकाष्ठ का उपयोग
उल्लेखनीय है की पर्यावरण सरक्षण एवं गोसंवर्धन के लिए गोमाया संस्था जयपुर में कई साल से अंतिम संस्कार से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयासरत है।
एग्रो वेस्ट पराली का उपयोग कर देसी गाय के गोबर एवं हवन सामग्री को मिलकर गोमय समिधा का निर्माण किया जा रहा है। लकड़ी के विलक्प के रुप मी अंतिम संस्कार में गोकाष्ठ का उपयोग करवा रहे है। पर्यावरण सरक्षण एवं जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य के लिए नगर निगम से एमओयू कर 11 मोक्षधाम गोद लेने की पहल की गई है। इनमे पारंपरिक लकड़ी के स्थान पर गोकाष्ठ से निशुल्क अंतिम संस्कार करवाना शुरू किया गया।