
आर्थिक सशक्तिकरण, ज्ञान और सेवा को बढ़ावा देने के मकसद से जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन (जीतो) जयपुर चेप्टर, लेडीज विंग और यूथ विंग का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में हुआ। जीतो अपेक्स के अध्यक्ष विजय भंडारी ने जीतो जयपुर चेप्टर की सलोनी जैन को चेयरपर्सन, हितेश भंडारी को मुख्य सचिव और विकास जैन, संदीप कुमार जैन, सीए विकास जैन को वाइस चेयरपर्सन के अलावा अजय कुमार जैन व सुनील बक्शी को सचिव, देवांग शाह को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
इनके अलावा यूथ विंग जयपुर की और से चेयरपर्सन अतिशय जैन और मुख्य सचिव गौरव तालेड़ा ने टीम के साथ शपथ ली। लेडीज विंग में चेयरपर्सन मेघना जैन और मुख्य सचिव प्रेणा रांका ने भी टीम के साथ शपथ ली।
जीतो अपेक्स के चेयरपर्सन पृथ्वीराज कोठरी ने बताया कि यह संगठन जैन समुदाय को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्रों में सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है। सलोनी जैन ने विजन और अपकमिंग प्रोजेक्ट का जिक्र किया। उन्होंने आगामी फाइनेंशियल कॉन्क्लेव की घोषणा की, जो व्यापर और वित् के क्षेत्र में ज्ञानवर्धन और नेटवर्किंग का महत्वपूर्ण मंच बनेगा।
हितेश भांडिया ने जीतो के तीन मुख्य उदेश्य आर्थिक सशक्तिकरण ज्ञान और सेवा को पूरा करने की प्रतिबंदता जताई। इस मोके राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम डक, राजस्थान जोन के चेयरपर्सन नितिन जैन, मुख्य सचिव राज्य गोलेछा मौजूद रहे।