
जैन एकता जागृती अभियान के तहत जयपुर जैन सभा समिति की और से भट्टारक जी नसियां स्थित तोतुका भवन सभागार में विचार गोष्ठि हुई। अध्यक्ष सुदीप बगड़ा ने बताया कि इसमें समाज की विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियों एवं प्रबुध्दजन ने समाज की एकजुटता संबंधी सार्थक विचार एवं सुझाव दिए। यथाशीघ्र अभिभावक संस्था के गठन पर भी सहमति बनी। महावीर जी कमेटी की और से तैयार किए गए विधान को नसियां स्थित कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा। सुझावों के आधार घर विधान को अंतिम रूप दिया जाएगा।