
स्विमिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की और से भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर में आयोजित 20 वे नेशनल मास्टर्स स्विमिंग चैम्पियनशिप 2024 में जयपुर की 52 वर्षीय ममता जैन ने 50 से 54 की केटेगरी में 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिल्वर, 5100 मीटर बैक स्ट्रोक तथा 50 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में ब्रोज मैडल जीत कर चारों ही इवेंट में जीत हासिल की है। जैन बताया कि वह बचपन से ही स्विमिंग का शोक रहा है। जब भी समय मिलता वह स्विमिंग करने लग जाती थी। चैम्पियनशिप का पता चलने पर वह दो माह से प्रेक्टिस कर रही थी। उनकी जीत पर लोगो ने खुशी जताई है।