
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप डायमंड जयपुर की और से तीर्थराज सम्मेद शिखर की यात्रा पर गया जत्था जयपुर लौट आया। संस्थापक अध्य्क्ष यशकमल अजमेरा ने बताया कि स्टेशन पर कोषाध्यक्ष सुरेश गंगवाल ने सभी यात्रियों का स्वागत किया। टीकम, दीपशिखा जैन व अध्य्क्ष राजेंद्र सेठी ने बताया कि सभी श्रदालुओं ने 28 किमी. पैदल चल कर सम्मेद शिखर पर चौबीस तीर्थकरो की निर्वाण स्थलों की वंदना की। तलहटी में स्थित मंदिरों के दर्शन किए।