
राजस्थान के फुलेरा कस्बे के समाजसेवी सत्येंद्र कुमार माथुर की पुत्री नेहा माथुर ने जयपुर स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। प्राप्त जानकारी अनुसार नेहा ने इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिरिंग से मेमोरी डिजाइन (चीप डिजाइन) पीएचडी उपाधि प्राप्त की। गौरतलब है की डॉ. नेहा अपनी सफलता का श्रेय अपनी मार्ग दर्शक डॉ. शिल्पी बिरला को देते हुए, अपनी सफलता को अपने परिवार को समर्पित किया। डॉ. नेहा वर्तमान में गुरुग्राम में द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ़ इंजीनरिंग में सहायक प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत है। नेहा की इस उपलब्धि पर उनके परिचितों एवं रिश्तेदारों ने व्यक्तिगत और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।