
विजयवर्गीय वैश्य समाज समिति मालवीय नगर, जयपुर का दीवाली स्नेह मिलन समारोह और अन्नकूट महोत्सव मालवीय नगर सेक्टर – 10 स्थित खंडेलवाल वैश्य भवन में आयोजित किया गया। इस मोके पर गिर्राज धरण पूजन एवं परिक्रमा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महेश रामस्नेही ने बताया कि मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष राकेश विजयवर्गीय एवं विशिष्ट अतिथि जयपुर प्रदेश के मुख्य संयोजक रामगोपाल गुप्ता रहे। समारोह में लगभग 2150 समाज बधुओं ने अन्नकूट प्रसादी का आनन्द लिया। मुख्य अतिथि ने समिति में 51000 रुपए देने की घोषना की।