
रोटरी क्लब मालपुरा, जयपुर ग्रीन के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रान्त के रक्तदान कमेटी संयोजक भागचन्द जैन को रोटरी सत्र 2025-26 के प्रान्तीय मेन्टर एवं मार्गदर्शक अशोक गुप्ता की अभिषंशा पर रोटरी प्रान्त पाल प्रज्ञा मेहता ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए भागचन्द जैन को सहायक प्रान्त पाल के रूप में मनोनीत किया। भागचन्द जैन की नेतृत्व क्षमता व् कार्य कुशलता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौपी गई। क्लब परिवार ने जैन के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। साथ ही प्रान्त की निर्वाचित गवर्नर प्रज्ञा मेहता का आभार व्यक्त किया।