
प्राणी सेवा कार्यों के लिए 30 वर्षों से कार्य कर रहे एनिमल वेलफेयर एक्टविस्ट कमल लोचन को सम्मानित किया। लोचन को यह सम्मान जस्टिस नागेंद्र जैन फाउंडेसन के बैनर तले समारोह जयपुर के तोतुका भवन में हुए समारोह में मुख्य अतिथि पझ भूषण डी आर मेहता, संस्था अध्य्क्ष जस्टिस एन के जैन, प्रोफ़ेसर रमेश अरोड़ा, समाजसेवी संध्या काल आदि ने शॉल, माला, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मानित किया।