
जयपुर के अग्रवाल फार्म मानसरोवर माथुर सोसायटी का 28वा दीपावली मिलन समारोह सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
सोसायिटी के सचिव प्रेम शंकर माथुर ने बताया की समारोह में गणेश वंदना के साथ चित्रगुप्त महाराज की पूजन आरती, सांस्कृतिक कार्यकर्म, 80 वर्ष के बुजुर्गो का सम्मान, स्मारिका का विमोचन तथा शिक्षा, तकनिकी, व्यावसायिक व अन्य एकेडमी परीक्षाओं में बेहतरीन पर्दशन करने वाले समाज के बालक बालिकाओं का सम्मान होगा।