
विचारों द्वारा समाज में बदलाव लाने के लिए प्रयत्नशील फ्रैंड्स ऑफ एल्डरली आज चौपाल चर्चा में वॉट्सएप की पाठशाला का प्रभाव – कितना सही, कितना गलत पर मंथन करेगी।
गौरतलब है कि 2019 में श्रीमती जयश्री बाहेती की पहल पर ही फ्रेंड्स ऑफ एल्डरली ग्रुप का सृजन हुआ था। यह ग्रुप चर्चा, खेल, मनोरंजन, कार्यक्रम आदि के जरिए विशेषकर वयोवृद्ध व्यक्तियों के जीवन में जीवटता लाने का प्रयास करता है।
Good