
सत्यम शिवम सुंदरम गौनिवास गगन पहाड़, हैदराबाद के 24 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर गौ पूजन, महालक्ष्मी पंचकुंडीय महायज्ञ, अन्नकूट और भजन का आज होगा भव्य आयोजन। श्री सेवा राम जी बापजी महाराज के पावन सानिध्य में होने वाले इस पवित्र आयोजन में पंडित हरिश्चंद्र कुलकर्णी जी के आचार्यत्व में मंगलकारी महालक्ष्मी पंचकुंडीय महायज्ञ संपन्न होगा। गेस्ट स्पीकर श्रीमती दीप्ति पर्यावरण पर आगंतुकों को संबोधित करेगी।