
जस्टिस नागेंद्र कुमार जेन फॉउण्डेशन ट्रस्ट की और से जयपुर के भट्टारकजी की नसियां में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 108 विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में विधि, ज्योतिष, वकालत, चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, पत्रकारिता, साहित्य, पर्वतारोहण, कला सस्कृति, खेल, वास्तुकला, इंजीयरिंग, क्षेत्र में करने वाली विभूतियों को सम्मान दिया गया।
इस मोके पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि पझ भूषण से सम्मानित एवं समाजसेवी डॉ. डी आर मेहता ने कहा की प्रोफेसनल जीवन के साथ साथ हमें समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाइये। जरुरतमंदो की पीड़ा को समझकर उनकी मदद करना मानवता की सर्वोच्च सेवा है।
ट्रस्ट के अध्य्क्ष जस्टिस नगेंद्र कुमार जैन ने कहा कि न्यायमूर्ति स्व. जेपी जैन की 50 वीं पुण्य तिथि एवं 108 वीं जन्म जयंती पर यह आयोजन किया।
उनके जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए ट्रस्ट का गठन किया है। इस दौरान ट्रस्टी दिलीप शिवपुरी, रमेश अरोड़ा, सुरेश जैन, संध्या काला, मुदित जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।