
अष्टानहीका पर्व पर मुनिपुंगव सुधासागर महाराज के सात्रिध्य में जयपुर स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान में श्रीजी को 1024 अध्य चढ़ाये गए।
पुण्यार्जक रिखबचंद सुरेंद्र कुमार व् नरेंद्र पांड्या ने बताया कि विधान के तहत सर्वप्रथम जयकारों के बीच श्रीजी का अभिषेक व् शांतिधारा की गयी।
इसके बाद विधानाचार्य पंडित जितेंद्र कुमार शास्त्री ने मंत्रोचारण के साथ मंडल पर भक्तिभाव से इंद्र इन्द्राणियों ने अध्य चढ़ाये। अंतिम दिन मंगलाष्टक शांतिधारा नित्य पूजा व् विश्वशांति महायज्ञ व् विधान का समापन हुआ।