अतयंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूजनीय
“श्रीमती कमला देवी”
धर्मपत्नी श्री बंशीधर जी अग्रवाल का स्वर्गवास
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 को हो गया है।
शोकाकुल परिवार
बंशीधर अग्रवाल (पति),
जगदीश प्रसाद-गीता देवी,
स्व. श्री रामकरण-शांति देवी (देवर-देवरानी),
सुरेश कुमार-सुशीला, बुद्धिप्रकाश-किरण,
स्व. श्री धर्मेन्द्र अनीता (पुत्र-पुत्रवधु),
सावित्री-अमरचन्द जी, संतोष सत्यनारायण जी, अनीता सतीश जी (पुत्री-दामाद),
ओमप्रकाश, हरिप्रसाद, गोविन्द, अशोक ( जेठूता),
गौरीशंकर, गोपाल, गिरधारी, दिनेश, (भतीजा)
सुनील-मन्जू, अनिल-शिल्पा, रुपेश-संस्कृति (पौत्र-पौत्रवधु),
विनीता-नितिन जी, प्रेरणा-विवेक जी, (पौत्री-पौत्री दामाद),
मितेश, ज्योति, पलक, (पौत्र-पौत्री),
कुशाग्र, अतिश, आरुष, संस्कार, (प्रपौत्र),
मानवी, रुकृति (प्रपोत्री),
एवं समस्त मंगल परिवार (म्हार खुर्द ) वाले।
पीहर पक्ष – चेतन प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, सुनील, अंकुर, पंकज,
एवं समस्त चौधरी परिवार सामोद वाले।
फर्म- एस.डी. अग्रवाल एण्ड कम्पनी
बंशीधर बुद्धिप्रकाश वॉच यूनिवर्स
Share Shining Veshya Times