
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की हमारी पूजनीया
श्रीमती शांति देवी तुलस्यान
धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री किशोरी लाल जी तूलस्थान (झुंझुनू वाले)
का स्वर्गवास दिनांक 16-11-24 को हो गया है, जिनकी तिये की बैठक सोमवार दिनांक 18-11-24 को समय सांय 4 से 5 बजे तक राखी गयी है।
स्थान: वि.के.आई एसोसिएशन भवन, रोड नं-1, विश्वकर्मा सीकर रोड जयपुर।
शोकाकुल:
विष्णु तुलस्यान (पुत्र)
विश्वम्भर लाल टिबरेवाल (जवाई )
शुभम अग्रवाल, विवेक गुप्ता (दोहिते),
केवल्य तूलस्थान (पौत्र) एवं समस्त तूलस्थान परिवार।