“पंकज गुप्ता”
पुत्र सोहन लाल गुप्ता (निवाना वाले) का देवलोकगमन
दिनांक 10.3.2025 को हो गया है हम सभी परिवारजन अश्रुपूरित श्द्धांजलि अर्पित करते है
श्रद्धावनत
दुर्गासहाए (बाबा),
ब्रजमोहन, सीताराम, नाथूलाल, सुरेश कुमा (ताऊ),
नरेश, गजानन्द (चाचा),
महेश, राकेश, मुकेश, राजेंद्र, रमेश, समीर, गुड्डू, आयुष (भ्राता),
सुप्यार देवी (माता),
रानी (पत्नी),
प्रिंस (पुत्र),
परी (पुत्री),
मुकुंद, नयन (भतीजे),
मोहिनी देवी – स्व. दामोदर प्रसाद जी (गुढवाले) (भुवाजी – फूफाजी),
सुलेखा -गणेश जी, मीनाक्षी -राजेश जी, चीमा -सुमित जी (बहन-बहनोई)
फर्म
पंकज ज्वैलर्स,
बिन्दास कलैक्शन
बजाज नगर, जयपुर
श्रद्धावनत
हमारे प्रिय भैया पंकज गुप्ता
आप तो परयो को भी अपना बना लेते थे
लेकिन हमसे ऐसी क्या गलती हुई जो आप अपनों को भी पराया करके चले गए?
जब आप कहते थे
कि श्याम बाबा मुझे हर बात का इशारा पहले ही कर देते है
तब हम ध्यान नहीं देते थे
लेकिन जब फागुन महीने की एकादशी के दिन बाबा का रथ आपको हमारे बीच से लेकर चला गया।
तब आपकी बाबा के प्रति भक्ति का हमें एहसास हुआ
हम आपकी कमी को कैसे पूरा कर पाएंगे
आपकी बातें, आपकी यादे, आपके साथ का हर पल हम कैसे भुला पाएंगे
आपकी श्रद्धांजलि में हम यही कामना करेंगे कि श्याम बाबा आपको अपने श्री चरणों में स्थान दे।
आपकी लाडली बहने सुलेखा, मीनाक्षी, चीमा
श्रद्धावनत
सुरेश -अनीता, सतीश – शोभा,
दिनेश – निर्मला, शुभम – रोमा,
राहुल – नेहाल (बहनोई – बहन)
एवं समस्त कुण्डा वाला परिवार
Share Shining Veshya Times