
जिले की उनियारा उपखण्ड के बनेठा कस्बे में सकल दिगंबर जैन सरावगियान समाज के चुनाव में अध्य्क्ष पद के लिए पदमचन्द पाण्ड्या एवं मंत्री पद पर हेमचन्द सोगाणी को निर्विरोध चुना गया। चुनाव प्रभारी पूरणमल लुहाड़िया ने बताया कि चुनाव के पूर्व साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमे विभिन्न मुद्दों पर सहमति व्यक्त की गई। इसके अलावा प्रवीण चन्द पाण्ड्या ने गतवर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।