
जैन सोश्यल ग्रुप सेन्ट्रल संसथान की और से एक शाम नाकोड़ा पार्श्व भैरव के नाम का आयोजन 24 नवम्बर को जयपुर स्थित रविंद्र मंच ओपन थियेटर में किया जाएगा। संसथान के पूर्व अध्य्क्ष प्रदीप भंडारी व् संस्थापक अध्य्क्ष कमल साचती ने बताया कि गायक कलाकार वैभव बाघमार, राजीव विजयवर्गीय, खुशबु कुम्भट के द्वारा शाम को भजन प्रस्तुति दी जाएगी।