
वेलफेयर सोसायटी ऑफ़ फॉर्मर जजेज की कार्यकारिणी के चुनाव में डॉ. पदम कुमार जैन तीन साल की अवधि के लिए तीसरी बार अध्य्क्ष निर्वाचित हुए है।
डॉ. जैन उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार गठित कमेटी ऑन सर्विस कंडीशन्स ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियरी के नोडल ऑफीसर भी है। भरोसीलाल गुप्ता एवं आर.एस. कुलहरि के निर्देशन में जयपुर के नसियां भट्टाजी के इंद्रलोक सभागार में चुनाव हुए। उपाध्यक्ष एन,के.पुरोहित, महासचिव-महावीर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष-रामबाबू चतुर्वेदी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। बिहारीलाल गुप्ता एवं चंद्रकांत गुप्ता के साथ पी. पी..सिंह, मो. हनीफ, रामावतार शर्मा, प्रीतम बिजलानी को निर्विरोध सदस्य निर्वाचित किया।